Mahakumbh 2025: महाकुंभ के पुण्य में बॉलीवुड सितारों का ‘संगम’, राजकुमार राव और नीना गुप्ता ने लगाई गंगा में डुबकी
![](https://ragazone.com/wp-content/uploads/2025/02/08_02_2025-rajkumar_rao_in_sangam_23880771-1024x576.webp)
अभिनेत्री नीना गुप्ता और संजय मिश्रा ने इस बार महाकुंभ के आयोजन में बालीवुड के चेहरों में अपना नाम शुक्रवार को जोड़ा। दोनों ही कलाकारों ने महाकुंभ मेले का भ्रमण किया और संगम में पवित्र स्नान करने के साथ ही मां गंगा को नमन कर अपने आगामी फिल्म के सफलता की कामना भी की। बताया कि दोनों ही आगामी फिल्म वध-2 के प्रचार के सिलसिले में प्रयागराज पहुंचे हैं।
नीना गुप्ता ने बताया कि मां गंगा के पवित्र जल में स्नान का अवसर एक आध्यात्मिक यात्रा सरीखा अहसास वाला था। पहली बार कुंभ का दौरा किया तो इतने बड़े पैमाने पर आध्यात्मिकता के भावों को एकाकार होते देखना सुखद लगा। भीड़ के भावों को देखा तो लंबे समय बाद इंतजार पूरा होने के पल को ‘अद्वितीय’ बताया। प्रयागराज में महाकुंभ मेले के अपने आध्यात्मिक यात्रा के दौरान इसके भव्य स्वरूप से वह आश्चर्य के भावों से भरी नजर आईं।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now