Police Encounter: हरियाणा में पुलिस ने 2 इनामी बदमाशों को मार गिराया, तीन पुलिसकर्मियों को भी लगी गोलियां, बुलेटप्रूफ जैकेट से बचे

0

हरियाणा के पलवल में पुलिस ने दो बदमाशों को ढेर कर दिया है। इनके ऊपर पुलिस ने पहले से एक-एक लाख रुपए का इनाम भी रखा हुआ था। देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जोरावर और नीरज उर्फ नीरिया नाम के दो बदमाशों को मार गिराया है। ये दोनों हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक, ये दोनों बदमाश एक कुख्यात गैंगस्टर के शूटर थे। पुलिस ने बताया कि इनके और भी साथी हैं, जो कि अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिसकर्मियों को भी लगी गोली

पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ पलवल-नूंह मार्ग पर लालवा गांव के पास देर रात को हुई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पहले बदमाशों ने फायरिंग शुरू की। इसमें सीआईए इंचार्ज पुलिस सब इंस्पेक्टर दीपक गुलिया और उनकी टीम के दो पुलिसकर्मी कुलदीप व नरेंद्र को गोलियां लगीं।

हालांकि उन तीनों पुलिसकर्मियों को कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहना हुआ था। बदमाशों की ओर से फायरिंग होने के बाद पुलिस ने भी जवाब देते हुए फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश को 2 और दूसरे को 3 गोलियां लगीं। इसकी वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये दोनों बदमाश किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के मकसद से पलवल में आए हुए थे।

पहले भी कर चुके थे बड़ा हमला

 

 

बता दें कि इन बदमाशों ने इससे पहले जोहरखेड़ा गांव के सरपंच मनोज और उनके साथियों पर जानलेवा हमला किया था। उस हमले में सरपंच मनोज और जैनपुर गांव के रॉकी नाम के एक व्यक्ति को गोलियां लगी थी। इस घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। मामले पर कार्रवाई करते हुए एसपी चंद्र मोहन ने हत्या की कोशिश करने का केस दर्ज करके एक विशेष टीम बनाई थी। इस बार भी ये दोनों बदमाश किसी बड़े वारदात की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें मार गिराया। फिलहाल बदमाशों के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *