बजट से किसानों में खुशी, महिलाओं और युवाओं को भी मिलेगा 5 लाख तक का लोन, देखें क्या बोले अनिल विज?

0

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश कर दिया है। उन्होंने इस बार अपने पिटारे से किसानों के लिए खुशियां निकाली हैं। वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए किसानों के लिए ‘पीएम धन धान्य योजना’ शुरू करने का ऐलान किया है। हरियाणा के जिलों समेत 100 जिलों में ये योजना चलाई जाएगी। इस योजना के तहत 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा और किसानों को खेती के लिए आसान और सस्ता लोन मिल सकेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।

 

किसानों की मदद के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की कर्ज सीमा बढ़ा दी गई है। पहले किसान क्रेडिट कार्ड से तीन लाख तक का लोन ले सकते थे, जो कर्ज सीमा बढ़कर 5 लाख कर दी गई है। ‘पीएम धन धान्य योजना’  विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं और भूमिहीन किसानों पर केंद्रित होगी। वहीं सरकार की तरफ से पंचायती स्तर से ब्लॉक स्तर तक कृषि उत्पादन बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा। इस यौजना का उद्देश्य महिलाओ, युवाओं को मजबूती देकर गांवों में रोजगार बढ़ाना है और गांव से शहर की तरफ होने वाले पलायन को रोकना भी है। वहीं किसानों को सशक्त बनाने के लिए हरियाणा सरकार आधुनिक खेती की तकनीक को बढ़ावा देने के साथ ही जैविक खेती और वैकल्पिक खेती को भी बढ़ावा देगी।

 

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने बजट 2025 को लेकर कहा कि ये एक बेहतरीन और समग्र विकास का बजट है। जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, तब से निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रायल संभाल रही हैं। देश की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार हुए हैं। इस बार जीएसटी और आयकर कलेक्शन में भी बढ़ोतरी हुई है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *