Wedding: रैपर रफ्तार ने रचाई दूसरी शादी! स्टाइलिस्ट मनराज जवंदा संग लिए फेरे; पहली तस्वीर आई सामने
मशहूर इंडियन रैपर रफ्तार दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने शुक्रवार, 31 जनवरी को फैशन स्टाइलिस्ट मनराज जवंदा संग शादी रचा ली। रफ्तार की शादी की पहली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आ गई है जिसमें कपल मंडप में बैठे एक-दूसरे को प्यार से निहारता दिख रहा है।
रफ्तार ने एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी की है। तस्वीरों में उनके परिवार के लोग और करीबी दोस्तों की मौजूदगी देखी जा सकती है। कपल को पेस्टल ग्रीन और ऑफ-वाइट कलर के इंडियन वेडिंग आउटफिट में देखा जा सकता है। खबरों के मुताबिक दोनों ने दक्षिण भारतीय पारंपरिक रीति-रिवाजों से शादी रचाई है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now