हरियाणा CM नायब सैनी को लेकर बदले अनिल विज के सुर, कहा- नहीं माने जाते आदेश, डल्लेवाल की तरह करूंगा आंदोलन

0
दिल्ली चुनाव के बीच जहां एक ओर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और दिल्ली के आम आदमी पार्टी के नेताओं में यमुना नदी के पानी में जहर को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं, हरियाणा की सियासत में उस दौरान एक नया मोड़ आया जब परिवहन मंत्री अनिल विज मुख्यमंत्री को लेकर मुखर होते नजर आए।
हरियाणा के सबसे वरिष्ठ मंत्री अनिल विज ने कहा कि ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में शायद नहीं जाऊंगा क्योंकि उनके आदेशों की अनुपालना नहीं होती।
विज ने कहा कि अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र के कामों के लिए आंदोलन भी करना पड़ा तो वे करेंगे। उन्होंने किसान नेता डल्लेवाल का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर डल्लेवाल की तरह आंदोलन करना पड़े तो वह पीछे नहीं हटेंगे।
ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में शामिल न होने को लेकर विज कहा कि बैठक में आदेशों का पालन नहीं होता। ऐसी मीटिंग का कोई फायदा नहीं है। विज ने कहा कि हरियाणा का तो पता नहीं। लेकिन अंबाला की जनता के अधिकारों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ता रहूंगा।
परिवहन मंत्री ने कहा कि अंबाला ने मुझे सात बार विधायक बनाया है। जनता ने मुझे विधायक उनके कामों को पूरा करने के लिए बनाया है। ऐसे में उनकी मांगों को लेकर मुझे आंदोलन भी करना पड़े तो मैं करूंगा। मुझे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तरह आमरण अनशन भी करना पड़े तो भी करूंगा।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री ने यमुना के मुद्दे पर जारी सियासत पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। आम आदमी पार्टी को लेकर विज ने कहा था कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि हर समस्या का कारण समस्या के अंदर ढूंढना चाहिए। परंतु केजरीवाल हर चीज का कारण अपने से बाहर ढूंढते हैं। 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए विज ने कहा कि दिल्ली में वायु गंदी हो गई, स्वयं नहीं देखा गया कि क्या हो गया, लेकिन यूपी, बिहार, हरियाणा और पहले पंजाब का नाम लेते थे, लेकिन अब इनकी वहां पर अपनी पार्टी आ गई तो पंजाब का नाम नहीं लेते हैं। 

विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग गंदगी को दूर करते-करते हुए आप ही इतने गंदे हो गए कि पार्टी के कई मंत्री जेल भी होकर आए हैं। उन्होंने कहा कि आज भी इनके मंत्री और स्वयं केजरीवाल जमानतों पर है, बरी नहीं हुए है। 

इसके अलावा न्यायालय ने इनके ऊपर कुछ पांबदियां भी लगा रखी हैं और ये इनके द्वारा लोगों को बतानी चाहिए। विज ने कहा कि इस प्रकार से जो धोखे से जो चीज बनती है उसका अंत आज भी बुरा और कल भी बुरा है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *