Haryana Government: 100 दिन में हरियाणा सरकार ने किए ये काम, CM नायब सैनी ने गिनाई उपलब्धियां, जानें नई घोषणाएं

0

नायब सैनी ने अपनी सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक-एक करके अपनी सरकार के काम गिनवाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 100 दिनों में उनकी सरकार ने नॉन-स्टॉप काम करते हुए 18 संकल्पों को पूरा किया है, जबकि 6 संकल्प पर काम चल रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब अगला लक्ष्य 50 संकल्पों को पूरा करना है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम सैनी ने किसानों की फसलों के लिए 368 करोड़ रुपए 4 लाख 1 हजार किसानों के खातों में रिलीज किए हैं। इस दौरान सीएम नायब सैनी ने 231 क्रैच केंद्रों का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं का विश्वास सरकार में बना है।

 

 

52 लाख परिवारों को मिल रहा 400 योजनाओं का लाभ

सीएम सैनी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 100 दिनों में तीन गुना गति से काम किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में परिवार पहचान पत्र बनवाया गया जिसके द्वारा प्रदेश के 52 लाख परिवारों को 400 योजनाओं का लाभ घर बैठे मिल रहा है। उन्होंने बताया कि 2014 से लेकर अब तक बीजेपी की सरकार ने कई बड़े बदलाव किए, जिसकी तारीफ सुप्रीम कोर्ट ने भी की है। प्रदेश में पढ़ी लिखी पंचायतें बनाई गईं और कर्मचारियों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी लेकर लागू की गई, जिससे कर्मचारी घर बैठे अपना ट्रांसफर करवा सकते हैं।

सीएम सैनी ने दावा किया कि कांग्रेस की 10 साल की सरकार में 17 लाख बुजुर्गों को पेंशन दिया जाता था, लेकिन उनकी सरकार में अब 34 लाख बुजुर्गों को पेंशन दिया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवार की आय सीमा बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार की गई है। इतना ही नहीं 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से 12 लाख किसानों के खाते में भेजे गए हैं।

 

 

5861 गांव में 24 घंटे बिजली

नायब सैनी ने कहा कि पहले की सरकारों 24 घंटे बिजली देने का दावा किया था, लेकिन पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि जगमग गांव योजना के तहत हरियाणा के 5861 गांव में 24 घंटे बिजली दिया गया। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने हर घर में नल और स्वच्छ जल पहुंचाने का काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार ने इस दौरान प्रदेश की लड़कियों के हित में काफी काम किया है।

प्रदेश में कुल 79 कॉलेज खोले गए जिनमें 30 महिला कॉलेज हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का बदलाव किया गया और गांव में लाल डोरा मुक्त की जमीनों को मुक्त करके लोगों को मालिक बनाया है। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार आने के बाद समाधान शिविर शुरू किए गए, जिसमें 75 हज़ार से ज्यादा लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा चुका है।

 

 

सरकारी अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस की शुरुआत

सीएम सैनी ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीब लोगों की सुविधा के लिए भी बहुत काम किया है। प्रदेश में किडनी के मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस को फ्री किया गया। इस सुविधा को मेडिकल कॉलेजों में शुरू किया गया। इसके अलावा पीएम मित्र सूर्य घर योजना के तहत 1.80 लाख आय वाले परिवारों के घरों पर 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने का ऐलान किया था, इन 100 दिन की अवधि में हरियाणा सरकार ने 12 हजार से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ दिया है।

उन्होंने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय योजना को लागू करके परिवार में किसी व्यक्ति की दुर्घटना होने पर 6 हजार 279 परिवारों को सरकार की ओर से 233 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी गई है। सीएम सैनी ने बताया कि उनकी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा ग्रामीण के तहत 800 से अधिक परिवारों को घर बनाने के लिए 11 करोड़ रुपए दिए। इसके अलावा 15,256 परिवारों को 30-30 गज के प्लाट दिए गए।

 

 

ओबीसी क्रीमी लेयर को 6 लाख से बढ़ाकर किया 8 लाख

नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा में ओबीसी क्रीमी लेयर को छह लाख से बढ़ाकर आठ लाख किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के जरिए बीपीएल परिवारों को अयोध्या धाम का यात्रा कराई गई। इसके अलावा प्रयागराज महाकुंभ में महाकुंभ के लिए यात्रियों की 2 बसों को 26 जनवरी को तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया है। सीएम ने कहा कि हीमोफिलिया और थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों को 3 हजार रुपए मासिक पेंशन दी जा रही है। इसके तहत हरियाणा में अब 32 हजार अतिरिक्त दिव्यांगजनों को पेंशन का लाभ मिलेगा।

हिसार और अंबाला एयरपोर्ट जल्द होगी शुरू

सीएम नायब सैनी ने बताया कि हिसार और अंबाला एयरपोर्ट को जल्द ही शुरू किया जाएगा, इसके लिए एनओसी भी आ गई है। इसके अलावा आईएमटी खरखौदा की तरह 10 मॉडर्न सेंटर और बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पानीपत, फरीदाबाद और गुरुग्राम में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे और साथ ही महेंद्रगढ़ में डिफेंस एयरोस्पेस हब स्थापित किया जाएगा। सीएम ने कहा कि किसी भी सरकारी संस्था के द्वारा समय से भुगतान न करने पर 8 प्रतिशत ब्याज देने की नीति लागू की जाएगी।

 

 

5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाएगी सरकार

सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा में 13 लाख 2 हजार गरीब परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है, जिसका फायदा 1 लाख 80 हजार से कम आय वाले गरीब परिवारों को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने अब तक 1 लाख 85 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाया है, जबकि प्रदेश में कुल 5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का सरकार का लक्ष्य है। इसके अलावा 800 महिलाओं को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया गया और प्रशिक्षित महिलाओं को 8 लाख रुपए ड्रोन खरीदने के लिए दिए गए।

बता दें कि हरियाणा सरकार ने पिछले 100 दिन के कार्यकाल में कुछ बड़े फैसले लिए हैं, जिसमें 25 हजार युवाओं को नौकरी देने से लेकर सीईटी पास बेरोजगारों को हर महीने 9000 रुपए देने का ऐलान किया था। नायब सैनी के वे सभी फैसले जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *