Neeraj Chopra Wedding: जानें कौन हैं नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर, पिता रह चुके हैं कबड्डी के खिलाड़ी, मां ने बेटी बनाया टेनिस प्लेयर

हरियाणा के गोल्डन बॉय और ओलिंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने हिमानी मोर (Himani More) संग साथ फेरे लिए हैं। जैसे ही नीरज ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की तो सबके मन में ये ही सवाल आया कि आखिर उनकी पत्नी कौन हैं और वो कहां की रहने वाली हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीरज की पत्नी हिमानी मोर का परिवार मूल रूप से सोनीपत के गांव लड़सौली का रहने वाला है और हिमानी का टेनिस स्पोर्ट्स का प्रदेश में फेमस चेहरा है। उन्होंने चौथी क्लास से ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था और टेनिस के खेल के सारे गुर अपनी मां मीना से सीखे हैं। बताया जा रहा है कि उनकी मां सोनीपत के लिटिल एंजल्स स्कूल में पीटीआई टीचर रह चुकी हैं। इसी स्कूल से हिमानी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई की है। जिसके चलते उनकी मां ही उन्हें टेनिस खेले की प्रैक्टिस करवाती थीं। हालांकि, बाद में उन्होंने कोच से टेनिस सीखा। वहीं हिमानी अभी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से पढ़ाई की है। उन्होंने इस कॉलेज से राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है।
खबरों की मानें, तो हिमानी को खेल अपने परिवार से ही विरासत में ही मिला है। उनके पिता चांदराम मोर सर्किल कबड्डी के बेहतरीन खिलाड़ी रह चुके हैं और वे भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कुछ दिनों तक रेसलिंग भी की है। इसके अलावा हिमानी के छोटे भाई हिमांशु मोर भी टेनिस के प्लेयर हैं और स्पोर्ट्स कोट से वायुसेना में अधिकारी हैं। वहीं हिमानी के चचेरे भाई नवीन मोर कुश्ती में 19 बार इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वे 16 बार हिंद केसरी रह चुके हैं और साल 2007 में हरियाणा सरकार ने उन्हें भीम अवॉर्ड भी दिया था। नवीन आजकल हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। ऐसे में कहा जा सकता है कि हिमांशु को टेनिस प्लेयर बनाने में उनकी मां, भाई और पिता का अहम रोल रहा है।