Saif Ali Khan Attack: सैफ पर हमले के संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया, बांद्रा थाने में हो रही पूछताछ

0

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध आरोपी शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शुक्रवार की सुबह संदिग्ध को बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया जिससे पूछताछ चल रही है। जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए संदिग्ध का नाम शाहिद बताया जा रहा है। वारदात के बाद संदिग्ध बांद्रा रेल्वे स्टेशन के पास घूमते हुए नजर आया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की है।

 

 

पकड़े गए शाहिद ने ही सैफ अली खान पर हमला किया है या नहीं फिलहाल पुलिस ने ये स्पष्ट नहीं किया है। पूछताछ के बाद ही ये क्लियर हो पाएगा। आरोपी को ढूंढने के लिए पुलिस की 35 टीमें लगी हैं।

 

बता दें, गुरुवार अल सुबह अभिनेता के घर में घुसकर एक आरोपी ने उनपर हमला किया। आरोपी को एक्टर के घर की बिल्डिंग की छठे फ्लोर की सीढ़ियों से भागते देखा गया था। सीसीटीवी में उसका चेहरा कैप्चर हुआ है। 32 घंटो से भी ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अभिनेता पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। फिलहाल संदिग्ध आरोपी को पकड़ कर पुलिस मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में उससे पूछताछ कर रही है।

 

सैफ अली खान और करीना कपूर के बच्चों की नैनी एलियामा फिलिप ने पुलिस में गवाही दी है। उन्होंने अपने बयान में खुलासा किया है कि चोर कपल के छोटे बेटे जेह के कमरे में बाथरूम के जरिए आया था। वह 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांग रहा था। नैनी के शोर मचाने की आवाज सुन सैफ कमरे में घुसे और बीच-बचाव के दौरान आरोपी ने एक्टर पर चाकू से हमला किया था।

 

 

आरोपी ने अभिनेता पर 6 बार वार किया था। सैफ को देर रात 3:30 के आस-पास लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टरों ने बताया की एक्टर को शरीर में हाथ, गले, पीठ और गर्दन में 6 घाव लगे हैं जिसमें दो घाव बहुत गहरे हैं। एक्टर की रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच के चाकू का टुकड़ा सर्जरी में निकाला गया है। एक्टर की हालत अभी स्थिर है। उन्हें बीते दिन आईसीयू में एडमिट किया गया था।

 

जल्द डिस्चार्ज होंगे सैफ

लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया है कि सैफ की हालत में सुधार है और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं। एक्टर की रिकवरी तेजी से हुई है और वह चल-फर पा रहे हैं। फिर भी उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। एक्टर को 1-2 दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *