Saif Ali Khan को लग्जरी गाड़ियां छोड़ बेटे Ibrahim ऑटो से क्यों ले गए अस्पताल? खून से लथपथ थे एक्टर

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद फैंस बेहद टेंशन में हैं। जब से एक्टर के अस्पताल में एडमिट होने की खबर सामने आई है, हर कोई शॉक्ड है। सैफ की चाकू से ऐसी हालत कर दी गई है कि आनन-फानन में उनकी सर्जरी तक करवानी पड़ी। सैफ के मुंबई वाले घर में घुसकर एक अज्ञात शख्स ने एक्टर को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। बताया जा रहा है कि सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी, गर्दन, बांह पर चाकू से जानलेवा वार किया गया है।
इतना ही नहीं इस हमले के बाद क्या-क्या हुआ वो भी रिवील हो गया है। क्या आप जानते हैं कि सैफ अली खान को अस्पताल तक कौन लेकर गया था और कैसे? अगर नहीं जानते तो फैंस को बता दें, सैफ को चोरों ने जब 6 बार चाकू मारकर जख्मी किया तो एक्टर को उनका बेटा इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) अस्पताल लेकर गया था। 23 साल के इब्राहिम को आधी रात में खून से लथपथ पिता को महंगी लग्जरी गाड़ियां छोड़ ऑटो से लीलावती अस्पताल ले जाना पड़ा, लेकिन वो ऑटो से क्यों गए थे, अब इसका कारण भी रिवील हो गया है।
बताया जा रहा है जब सैफ को अस्पताल लेकर जाना था कार निकलने के लिए तैयार नहीं थी और इब्राहिम नहीं चाहते थे कि कार के इंतजार में कोई अनहोनी हो जाए। वो सैफ को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे और खून बहता देख उन्होंने ज्यादा इंतजार करना सही नहीं समझा। ऐसे में इब्राहिम ने तुरंत ऑटो रिक्शा पकड़ा और अपने पिता को बिठाकर अस्पताल ले गए। बताया जा रहा है कि जिस अस्पताल में एक्टर का इलाज चल रहा है वो उनके घर से 2 किलोमीटर दूर है।
अब इस मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और अब उसे पकड़ने की तैयारी चल रही है। आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की 10 टीम जुटी हुई हैं और उस अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जिस स्पीड से पुलिस छानबीन कर रही है, ऐसा लगता है कि जल्द ही हमलावर पकड़ा जाएगा।