Haryana Roadways: जींद से जम्मू-कटरा जाने वालों के लिए खुशखबरी, हरियाणा रोडवेज ने शुरू की बस सेवा

हरियाणा के जींद से मां वैष्णों देवी के दरबार जाने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। हरियाणा रोडवेज ने जींद से जम्मू-कटरा और हल्द्वानी के लिए नई रोडवेज सेवा शुरू की है। यात्रियों की तरफ से लंबे समय से इस रूट पर बस चलाए जाने की मांग की जा रही थी। अब इस बस से सफर कर जींद से जम्मू-कटरा पहुंचने में 10 घंटों का समय लगेगा। ये बस जींद से चलकर संगरूर और लुधियाना के रास्ते होते हुए जम्मू और कटरा जाएगी। इससे वैष्णों देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा फायदो होने वाला है क्योंकि श्रद्धालु कटरा उतरकर आसानी से माता वैष्णों देवी के दरबार तक जा सकेंगे।
बता दें कि जींद डिपो के डीआई राजबीर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जींद से जम्मू-कटरा और हलद्वानी जाने के लिए बस सेवा शुरू की गई है। जम्मू-कटरा जाने के लिए सुबह 5.50 बजे बस चलेगी और इसका किराया 750 रुपए प्रति व्यक्ति होगा। जींद से जम्मू-कटरा के बीच की दूरी 575 कुलोमीटर है। इस दूरी को तय करके देर शाम तक बस कटरा पहुंच जाएगी और रात्रि निवास कर सुबह पांच बजे पानीपत के रास्ते होते हुए दिल्ली वापसी करेगी। वापसी के समय लोगों को पानीपत उतरकर जींद के लिए बस लेनी होगी।
जींद से हलद्वानी जाने के लिए सुबह 8.40 मिनट पर बस का समय निर्धारित किया गया है। ये बस पानीपत से होते हुए शामली, मुजफ्फरपुर और काशीपुर होते हुए हलद्वानी तक पहुंचेगी। इसके लिए लगभग 10 घंटों का समय लगेगा। जींद से हलद्वानी के बीच 434 किलोमीटर की दूरी है और इस दूरी को तय करने के लिए प्रति व्यक्ति 595 रुपए टिकट लगेगी।