Saif Ali khan पर चाकू से हमला, चोर ने घर में घुसकर 6 बार किया वार; लीलावती अस्पताल ने दिया अपडेट

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जब वह सुकून से अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे, तो एक अज्ञात शख्स ने उनके अपार्टमेंट में घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया। मामला चोरी का बताया जा रहा है। इस हमले के बाद बांद्रा पुलिस फिलहाल छानबीन कर रही है। हमले के बाद सैफ अली खान को मुंबई के बांद्रा में स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। क्या है ये पूरा मामला, चलिए डिटेल्स में जानते हैं।
हमारे मुंबई के संवाददाता की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान पर ये हमला गुरुवार की रात तकरीबन 2 बजे के आसपास हुआ। उनके घर में एक चोर घुस आया था, जिसने अभिनेता पर 6 बार चाकू से हमला किया। चाकू लगने की वजह से अभिनेता को कई चोटें आई हैं। सैफ अली खान को गर्दन और रीड की हड्डी के पास सबसे ज्यादा चोट आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी सैफ अली खान का लीलावती अस्पताल इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर हैं।
लीलावती के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नीरज उत्तमानी ने बताया कि चाकू लगने के बाद तकरीबन सैफ अली खान को साढ़े तीन बजे के करीब अस्पताल लाया गया। उनको शरीर में दो जगह बहुत ही गहरी चोटें आई हैं। न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी उनका ऑपरेशन कर रहे हैं। इस सर्जरी के बाद ही कुछ कहा जाएगा।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now