School Closed: प्रयागराज-बरेली समेत यूपी के कई जिलों में बंद किए गए स्कूल, ठंड के कारण डीएम ने जारी किए आदेश

0
महाकुंभ में संगम स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। शासन-प्रशासन द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मकर संक्रांति पर करीब ढाई करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। परिवहन की सुविधा के मद्देनजर जनपद के 12वीं तक के सभी विद्यालय बुधवार को बंद रहेंगे। यह निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से जारी किया गया है। डीआइओएस पीएन सिंह ने बताया कि सभी बोर्ड के विद्यालयों पर यह आदेश लागू होगा।
वहीं पूरे उत्तर प्रदेश में शीतकालीन अवकाश के बाद परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय बुधवार से खुलेंगे। बीते 31 दिसंबर से लेकर मंगलवार तक इन विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश था। ऐसे में अब फिर विद्यालयों में पढ़ाई शुरू होगी।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालय समय पर खुलें और बंद हों। स्कूलों का समय सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक है। वहीं ऐसे जिले जहां पर ज्यादा ठंड पड़ रही है, वहां मौसम के अनुसार स्थानीय स्तर पर विद्यालय बंद करने का निर्णय जिलाधिकारी करेंगे।
अत्याधिक ठंड और कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर जिले में संचालित कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यालय 15 जनवरी को बंद रहेंगे। जानकारी देते हुए बीएसए संजय सिंह ने बताया कि परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आइसीएसइ बोर्ड और मदरसा विद्यालयों पर भी यह आदेश लागू होगा।बदायूं में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का प्रकोप अभी थमता नहीं दिख रहा। ऐसे में बच्चों को सर्दी के सितम से बचाने के लिए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ गई हैं। कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक के स्कूल 17 जनवरी से खुलेंगे।

डीएम निधि श्रीवास्तव के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया। निर्देश दिए गए कि शीतलहर, ठंड व कोहरे के प्रकोप को देखते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के सभी परिषदीय, सीबीएसई व आइसीएसई के स्कूल 15 व 16 जनवरी को बंद रहेंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. प्रवेश कुमार ने बताया कि सर्दी को देखते हुए कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यालय 18 जनवरी तक सुबह 10 बजे से तीन बजे तक संचालित होंगे।

मुरादाबाद में इन दिनों सर्दी अपने चरम पर है। जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। लोग अपने घरों से निकलने में संकोच कर रहे हैं। पूरा दिन सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं होते। अत्यधिक शीतलहर में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए कक्षा आठवीं तक की छुट्टियां बढ़ाई गई है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कक्षा आठवीं तक के सभी शिक्षण संस्थान 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। इससे पहले डीएम ने 14 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए थे।

रामपुर में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। पूरे दिन कोहरा छाया रहा। धूप न निकलने के कारण ठंड और बढ़ गई। इस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने कक्षा आठ तक के बच्चों के लिए आज अवकाश घोषित कर दिया है।

मंगलवार को न्यूनतम तापमान आठ और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार को मौसम पूरी तरह साफ रहा था। पूरे दिन धूप निकली थी। इससे लोग काफी राहत महसूस कर रहे थे, लेकिन मंगलवार को मौसम फिर बदल गया। सुबह से शाम तक कोहरा छाया रहा। इससे ठंड बढ़ गई। घरों से बाहर निकलने पर लोग कंपकंपी महसूस करने लगे।

इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा आठ तक के बच्चों का 15 जनवरी का अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से डीएम के आदेश का पालन करने के लिए सभी बोर्ड से जुड़े स्कूलों से कहा गया है।

बहजोई में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शीतलहर के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 15 और 16 जनवरी को नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

 

यह आदेश परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आइसीएसई बोर्ड और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों पर लागू होगा। इस कदम से ठंड के मौसम में बच्चों को राहत मिलेगी। प्रशासन ने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *