
लोकहित सेवा समिति द्वारा मकर सक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में न्यू जनरेशन अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ढकोली तथा डेराबस्सी अस्पताल के सहयोग से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के महिलाओं एवं पुरुषों या गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नीले कार्ड धारकों हेतु तथा आधार कार्ड धारक किसी भी आयु वर्ग के लिये जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड तथा आयुष्मान भारत आभा बनाने का विशेष कैंप ढकोली स्थित न्यू जनरेशन अपार्टमेंट सोसायटी में लगाया गया.
समिति के महासचिव बलवीर राजपूत ने बताया है कि कैंप का उद्धघाटन न्यू जनरेशन अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दामोदर दास जैन ने किया, जबकि इस अवसर पर एसोसिएशन महासचिव के.एस यादव, प्रधान जगदीश मेहंदीरत्ता तथा समाजसेवी रमेश चन्दर शर्मा विशेष अतिथि रहे. इस कैंप में मौके पर ही 133 महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने आयुष्मान कार्ड तथा आभा कार्ड बनवाने में सफलता प्राप्त की. कैंप के दौरान 110 आभा आयुष्मान कार्ड एवं 23 जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड बनाये गये. कैंप को कामयाब बनाने में बलवीर राजपूत , सतीश भारद्वाज, कैलाश मित्तल, रमेश शर्मा, दामोदर दास जैन, जगदीश मेहंदीरत्ता, विमल गुप्ता एडवोकेट, राम स्वरुप ब्याला, पूनम रानी, रणजीत कौर, सुखवीर सिंह तथा हर्ष कुमार नागरा का सराहनीय योगदान रहा.