हरियाणा सीएम नायब सैनी का विपक्ष पर निशाना, बोले- ‘नौकरी बांटने वाले कांग्रेसी हुए गायब’, अरविंद केजरीवाल को बताया बहरूपिया
दिल्ली में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. ऐसे में सियासी उठापटक का दौर भी जारी है. नेताओं की जुबानी जंग भी तेज है. इस बीच हरियाणा के बीजेपी नेता भी चुनावी रण में अपने बयानों से इस संग्राम को और भई दिलचस्प बनाने में लगे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी एकदम अलग अंदाज में विपक्षी दल के नेताओं को निशाने पर लिया है. सैनी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चुटकी ली.
‘अरविंद केरजीवाल बेहरूपिया’: नायब सैनी ने कहा कि आपके पड़ोस में एक बहरूपिया बैठा है, उसका इलाज कर दो. जैसे हरियाणा में कांग्रेस का किया है. सोनीपत वालों वहीं डेरा डाल लो. सीएम सैनी ने कहा कि आप लोगों का धन्यवाद अपने झूठ की राजनीति यहां नहीं चलने दी और सारे साफ कर दिए. बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सैनी सोनीपत के गन्नोर स्थित गुप्ति धाम जैन मंदिर में अभिनंदन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे.
कांग्रेस पर सीएम का निशाना: वहीं, मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस पर भी जुबानी हमला बोला है. सैनी ने कहा कि 2014 से पहले नौकरियों को बेचने वाले लोगों को जनता ने आईना दिखाने का काम किया है. बिना पर्ची और बिना खर्ची के युवाओं को नौकरी दी गई. आज गरीब का बच्चा सिर ऊंचा करके चल रहा है. क्योंकि उसे सरकारी नौकरी मिल गई है. पिछले दस सालों से हरियाणा में मजबूत विकास कार्य हुए हैं.
‘गरीबों के साथ बीजेपी’: सैनी ने कहा कि गरीबों के हित के लिए सरकार काम कर रही है. 100-100 गज के 1 लाख प्लॉट गरीबों को देने का काम बीजेपी करेगी. वहीं, सीएम सैनी ने कहा कि राज्य में लोगों को बेहतर और गरीबों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं को लाभ मिल रहा है. राज्य में किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस को फ्री किया है.
