दिल्ली चुनाव पर बोले अनिल विज: ‘हमने हरियाणा से जीत का अश्वमेध घोड़ा छोड़ दिया, अब हर जगह भाजपा की होगी जीत’

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पहले ही जीत का दावा कर चुकी है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि वो इस बार दिल्ली में सभी 70 सीटों पर जीत हासिल करेगी। वहीं अब विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने भी दावा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में भाजपा ही जीतेगी।
अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की विजय पताका फहराकर शंखनाद हो चुका है। हमने पूरे देश में अश्वमेध का घोड़ा छोड़ दिया है। अब भाजपा जहां-जहां जाएगी, वहां विजयी होगी। हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हुआ, वहां भी भाजपा को जीत मिली। अब दिल्ली में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और यहां भी भाजपा की जीत पक्की है। इसके बाद देश में कहीं भी चुनाव होंगे, वहां भाजपा की जीत होगी क्योंकि पीएम मोदी ने देश में राजनीति की दिशा बदल दी है।
आज तक नेता जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करके झूठे-सच्चे वादे करके चुनाव जीता गया है। तीन बार तो ‘गरीबी हटाओ’ का नारा लेकर पार्टियां चुनाव जीती हैं। मोदी जी ने काम करने की राजनीति शुरू की है, जिसे जनता पसंद कर रही है। इसके कारण दिल्ली में भाजपा ही जीतेगी। उन्होंने शीशमहल को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता खुद के रहन-सहन को दिखाकर गरीब बता रहे हैं। यही शीशमहल आम आदमी पार्टी के लिए कब्रगाह बनेगा।