Irrfan Khan के जन्मदिन से एक घंटे पहले करीबी का निधन, NSD से जुड़ा था कनेक्शन

0

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान का आज जन्मदिन है। इस मौके पर एक्टर की फैमिली और फैंस उन्हें याद करते हुए इमोशनल हो रहे हैं। इस मौके पर एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, इरफान खान के करीबी दोस्त और NSD के साथी एक्टर आलोक चटर्जी का निधन हो गया है। उन्होंने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस खबर के आते ही फैंस को गहरा सदमा लगा है। फिल्म इंडस्ट्री और NSD से जुड़े लोग आलोक चटर्जी के निधन पर उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिवंगत एक्टर इरफान खान के बैचमेट और खास दोस्त आलोक चटर्जी ने बीती रात 6 जनवरी को अपनी आखिरी सांस ली। उनका निधन भोपाल के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में देर रात करीब 11 बजे हुआ है। निधन के वक्त उनकी उम्र करीब 64 साल थी। रिपोर्ट्स की मानें तो आलोक चटर्जी की मौत की वजह कई इंटरनल ऑर्गन्स का काम नहीं करना बताया गया है।

आलोक चटर्जी के निधन पर फेमस लिरिसिस्ट स्वानंद किरकिरे ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर आलोक चटर्जी की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ कैप्शन दिया, ‘आलोक चटर्जी… एक दुर्लभ रत्न एक्टर चला गया। वह NSD में इरफान खान के बैचमेट थे।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘अगर इरफान खान कालिदास थे तो आलोक चटर्जी विलोम थे। विलोम अपने कालिदास से मिलने चला गया। ओम शांति आलोक भाई।’

बता दें कि दिवंगत एक्टर इरफान खान और उनके करीबी दोस्त आलोक चटर्जी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके थे। बताया जाता है कि दोनों बैचमेट थे और यहीं से उनके बीच में काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। दोनों ने साल 1984 से 1987 के बीच कई नाटकों में लीड रोल प्ले किए थे। हैरानी की बात यह है कि आज इरफान खान का जन्मदिन है। वहीं उनके खास दोस्त आलोक चटर्जी दुनिया को अलविदा कह गए हैं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *