हरियाणा के यमुनानगर में गैंगवार में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो की मौत, CCTV में हमलावर कैद
![](https://ragazone.com/wp-content/uploads/2024/12/26_12_2024-yamunanagar_firing_23856030-1024x576.webp)
हरियाणा के यमुनागर में गैंगवार में फायरिंग की वारदात सामने आई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. हमलावर बेखौफ फायरिंग करते दिख रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में पांच लोग दिख रहे हैं. चार के हाथ में बंदूक दिख रही है. घटना रादौर के खेती लक्खा सिंह गांव की है. जहां जिम से बाहर निकलते ही बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
यमुनानगर में फायरिंग की इस घटना से सनसनी फैल गई है. फुटेज में दिख रहा है कि जब तीन युवक जिम से बाहर निकलकर कार में बैठ कर जाने वाले थे, इसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी.
नकाबपोश बदमाशों ने इन युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारी. ये जिम से निकलकर घर जा रहे थे, इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई. इस वारदात में दो युवकों की जान चली गई जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी है.
इससे पहले हरियाणा के पंचकुला के पिंजौर में सोमवार (23 दिसंबर) को एक होटल की पार्किंग में फायरिंग की घटना हुई थी. इसमें महिला समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मृतकों की पहचान दिल्ली निवासी विनीत उर्फ विक्की (30) और उसके नाबालिग भतीजे तीर्थ (17) के रूप में की थी. तीसरी मृतक वंदना (22) जींद जिले के उचाना कलां कस्बे की रहने वाली थी.
पुलिस ने एक बयान में कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, विनीत पर हत्या और डकैती सहित पांच आपराधिक मामले चल रहे थे. इनमें से एक मामला 2019 में पंचकूला के सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था.