प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर हलचलः तीहरे हत्याकांड के बाद उठे सवाल, पूरी रात मोरनी रोड पर कैसे चल रहे होटल-बार

0

हरियाणा: पंचकूला के तहत मोरनी रोड (बुर्ज कोटिया) वन क्षेत्र में चलने वाले सल्तनत पब रेस्टोरेंट की पार्किंग में तीहरे हत्याकांड (Massacre) के बाद प्रशासन और संबंधित महकमों पर सवाल खड़े होने लगे हैं। इतना ही नहीं, इसके अलावा भी बिना किसी अनुमति के अवैध होटल व कई तरह के कारोबार को लेकर ग्रामीण दुखी हैं। पंचकूला के पाश एरिया में भले ही रात 12 बजे बड़े कारोबारी अपने बार रेस्टोरेंट बंद कर देते हैं, लेकिन मोरनी रोड पर रात्रि तीन बजे हुई इस घटना ने पुलिस प्रशासन की पोल खोल दी। बीती रात मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आला अफसरों की बैठक लेने के बाद से पुलिस अफसर हरकत में आ गए हैं।

 

 

तीहरे हत्याकांड की हुई वारदात

 

कुछ वर्ष पहले भी मोरनी रोड पर एक युवती से कई लोगों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला काफी सुर्खियों में रहा था। अब एक बार फिर से सल्तनत के बाहर हुआ तीहरा हत्याकांड चंडीगढ़, पचंकूला (Pachankula) ही नहीं प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। बताया जा रहा है कि कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा जंगल में यह पब चलाया जा रहा है। पूरी रात शोरगुल, डीजे चलाए जाने से आसपास के ग्रामीण दुखी हैं। इस क्षेत्र में खुलेआम शराब और हुक्के का सेवन चल रहा था, जिसको लेकर प्रशासन बिल्कुल भी गंभीर नजर नहीं आ रहा।

 

 

पूर्व सीएम ने हुक्के पर लगाई थी रोक

 

राज्य के पूर्व सीएम मनोहरलाल (Manohar Lal), वरिष्ठ मंत्री अनिल विज ने गत एक साल पहले हुक्का बार पर पूरी तरह से रोक लगाने के आदेश जारी किए थे, क्योंकि उस समय तत्कालीन सीएम के पास तक मामला पहुंचा था। किस तरह से युवाओं का जीवन बर्बाद करने की साजिश चल रही है। अब सीएम नायब सैनी के भी सख्ती से निपटने और इस तरह के तत्वों पर कार्रवाई के लिए निर्देश जारी करने से हड़कंप मच गया है। 2024 जनवरी में भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी लेकिन कुछ दिन बंद रहने के बाद एक बार फिर से रात भर सल्तनत रोशन रहने लगा।

 

 

150 से ज्यादा अवैध गेस्ट हाउस

 

मोरनी रोड पर 150 से ज्यादा अवैध गेस्ट हाउस बनाए गए हैं, जिनके पास में वन विभाग और तमाम तरह की कोई अनुमति नहीं है। वन्य प्राणी क्षेत्र में अवैध कारोबार ने जंगलात में पशु पक्षियों के लिए भी बेहद संकट के हालात बन गए हैं। कई प्रकार के नियम कानून कंट्रोल्ड एरिया वन क्षेत्र होने, इंडियन फोरेस्ट एक्ट (Indian Forest Act) होने के बाद भी लगातार नियमों को ताक पर रखकर कामकाज हो रहे हैं। कई बार ग्रामीण आवाज भी उठाते हैं, मामले में हाई कोर्ट द्वारा संज्ञान तक लिया जा चुका है लेकिन कुछ दिन की बंदी के बाद दोबारा से नतीजा ढाक के तीन पात।

 

 

पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

 

पुलिस कमिश्नर राकेश आर्य ने पूरे घटनाक्रम और पुलिस प्रमुख द्वारा मिले निर्देशों के बाद ट्रिपल मर्डर वारदात के बाद अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। इसमें अधिकारियों और थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं सभी क्राइम युनिट इन्चार्ज को होटल, पब, बार, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस, घर्मशाला का निरीक्षण करने के साथ ही सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं। पुलिस कमिश्नर ने साफ शब्दों में कहा कि यदि उक्त निर्देशों की अवमानना होती है या ऐसे किसी होटल, पब, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस, घर्मशाला (Dharamshala) के अवैध संचालन की सूचना मिलती है तो ऐसी स्थिति में उस क्षेत्र के संबंधिक अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *