पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन शुरू, जानें कहां कहां थम जाएंगे ट्रेनों के पहिए
एमएसपी पर गारंटी कानून समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसान संगठनों ने आज रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। इसके तहत दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक यानी तीन घंटे तक किसान ट्रेनों का चक्का जाम करेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को 22 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार अभी तक किसानों से बात नहीं की। मोदी सरकार किसानों के मुद्दों को डीरेल करना चाहती है। किसान 23 जगहों पर ट्रेनों को रोकेंगे।
किसानों के आंदोलन के कारण दिल्ली से पंजाब हिमाचल और जम्मू जाने वाली ट्रेनें होंगी प्रभावित।
पंजाब में 23 जगहों पर पटरियों पर बैठे हैं किसान।
पंजाब में इन जगहो पर रोकी जाएंगी ट्रेनें
-मोगा का जितवाल, डगरू, मोगा स्टेशन
-फरीदकोट का फरीदकोट स्टेशन
-गुरदासपुर का प्लेटफॉर्म कादियां, फतेहगढ़ चूड़ियां, बटाला प्लेटफॉर्म
-जालंधर का लोहियां खास, फिल्लौर, जालंधर कैंट, ढिल्लवां
-पठानकोट का परमानंद प्लेटफॉर्म
-होशियारपुर का टांडा, दसूहा, होशियारपुर प्लेटफॉर्म, मडियाला और माहिलपुर
-फिरोज़पुर का मखू, मलां वाला, तलवंडी भाई, बस्ती टैंकां वाली, जगराांव
-लुधियाना का साहनेवाल
-पटियाला कारेलवे स्टेशन पटियाला, शंभू स्टेशन
-मोहाली का रेलवे स्टेशन फेस 11 मोहाली
-संगरूर का सुनाम
-मलैरकोटला का अहमदगढ़
-मानसा का मानसा मेन, बरेटा
-रूपनगर का रेलवे स्टेशन रूपनगर
-अमृतसर का देवीदासपुरा, ब्यास, पंधेर कलां, काठू नंगल, रमदास, जहानगीर, झंडे
-फाजिल्का का रेलवे स्टेशन फाजिल्का
-तरनतारन का पट्टी, खेमकरण, रेलवे स्टेशन तरनतारन
-नवांशहर का बहराम
-बठिंडा का रामपुरा
-कपूरथला का हमीरा, सुल्तानपुर, लोदी और फगवाड़ा
-मुक्तसर का मलोट