अडानी मुद्दों को लेकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, राहुल ने राजनाथ सिंह को दिया गुलाब और तिरंगा, रक्षामंत्री ने लेने से किया इंकार
इंडिया अलायंस के कई घटक दलों के सांसदों ने अडानी समूह से जुड़े मुद्दे पर बुधवार को संसद परिसर में अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के सदस्यों को तिरंगा एवं गुलाब का फूल भेंट किया.
इस दौरान जैसे ही राजनाथ सिंह संसद में जाने के लिए अपनी कार से उतरे तो राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता उनके पास पहुंच गए. उन्होंने राजनाथ सिंह को गुलाब का फूल और तिरंगा भेंट किया. हालांकि रक्षामंत्री ने भेंट को लेने से इंकार कर दिया.
कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कुछ अन्य दलों के सांसद संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट एकत्र हुए थे और उनके हाथ में तिरंगा और गुलाब का फूल था.उन्होंने मकर द्वार से संसद भवन में प्रवेश करने वाले भाजपा और सहयोगी दलों के सांसदों को तिरंगा और गुलाब का फूल भेंट किया तथा कहा कि देश मत बिकने दें. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं. विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को नीले रंग के झोले के साथ विरोध प्रदर्शन किया था.