साथ आ गई बिहार और हरियाणा पुलिस, मानेसर में मार गिराया 2 लाख का इनामी अपराधी
बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और हरियाणा पुलिस ने साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। दोनों राज्यों की पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई की है और बिहार के सीतामढ़ी जिले से संबंध रखने वाले कुख्यात अपराधी को मार गिराया है। एनकाउंटर में मारे गए अपराधी का नाम सरोज राय है। STF बिहार और हरियाणा पुलिस ने हरियाणा के मानेसर में सरोज राय को मार गिराया है।
बिहार के सीतामढ़ी के कुख्यात अपराधी के खौफ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उस पर दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक कांड में शामिल होने के आरोप थे। पुलिस की ओर से अपराधी सरोज राय पर 2 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। बिहार और हरियाणा पुलिस ने उसे मानेसर में एनकाउंटर में मार गिराया है। इस एनकाउंटर में STF का भी एक जवान घायल हुआ है।
गुरुग्राम के एसीपी क्राइम, वरुण दहिया इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया- “28 और 29 नवंबर की मध्यरात्रि को, हमें बिहार एसटीएफ से सूचना मिली कि सरोज राय नाम का एक गैंगस्टर है। उसने कई हत्याएं और जबरन वसूली की है। बिहार पुलिस ने उसपर 2 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी। जानकारी मिलने के बाद गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच टीम ने ये इनपुट जेनरेट किया।”
गुरुग्राम के एसीपी क्राइम, वरुण दहिया ने आगे कहा- “जब हमने अपराधी सरोज राय को पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इससे बिहार एसटीएफ के एक जवान के हाथ में गोली लग गई। मुठभेड़ के दौरान सरोज राय को कई चोटें आईं और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।”