करनाल में छात्रा का अपहरण: जबरन कोर्ट मैरिज करने की कोशिश, एक युवक समेत 4 महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज

करनाल में छात्रा का अपहरण कर जबरन शादी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने साजिश को अंजाम देने के लिए अपनी दो फीमेल फ्रेंड्स को पहले पीड़िता के घर भेज दिया है। दोनों लड़कियां बर्थडे पार्टी का झांसा देकर छात्रा को अपने साथ ले आईं। तीनों छात्रा को जबरन गाड़ी में बिठाकर कोर्ट ले गए।
तीनों छात्रा से जबरन मैरिज रजिस्ट्रेशन के डॉक्यूमेंट साइन करवाने लगे। छात्रा को शोर सुनकर मौके पर वकील इकट्ठा हो गए। जिन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता का कहना है कि आरोपी पिछले 6 दिनों से उसे परेशान कर रहा था। कॉलेज के बाहर भी खड़ा रहता था। छात्रा का कहना है कि 22 नवंबर को युवक दो दोस्त उसके घर आए थे। बर्थडे पार्टी का झांसा देकर उसे सेक्टर-12 के अटल पार्क ले गए। जहां आरोपी के साथ उसकी चाची और बहन भी मौजूद थी। पीड़ित छात्रा ने बताया कि युवक ने उसे धमकी दी कि अगर वह उसके साथ शादी नहीं करेगी तो उसके परिवार को जान से मार देगा। जिसके बाद उसके साथ जबरन कोर्ट मैरिज करने की कोशिश की गई।
छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। छात्रा के पिता का कहना है कि आरोपी पहले भी एक महिला के साथ कोर्ट मैरिज करके उसे छोड़ चुका है। पुलिस अधिकारी पूनम का कहना है कि छात्रा की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक और 4 महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।