अंबाला में फ्लाइओवर पर लगी डंपर में आगः सर्विस करवाने जा रहा था चालक, दमकल विभाग ने पाया काबू

0

अंबाला: एनएच 344 स्थित फ्लाइओवर से गुजर रहे एक डंपर में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण जोरदार धमाका भी हुआ, जिसकी आवाज सुनकर लोग डर गए। डंपर में लगी आग की लपटें केबिन में आती देख चालक ने डंपर को मार्ग के एक तरफ रोका और कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में पूरा डंपर धूं धूं कर जलने लगा। आग की लपटें ऊंची उठने लगी। डंपर में आग लगी देख फ्लाइओवर पर चल रहे वाहनों में बैठे लोग डर गए। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

 

सर्विस करवाने जा रहा था चालक

 

चालक कुलविंदर सिंह ने बताया कि वह डंपर को सर्विस के लिए दोसडका लेकर जा रहा था। जब वह फ्लाइओवर पर पहुंचा तो डंपर में अचानक आग लग गई। डंपर में आग लगी देख उसने तुरंत गाड़ी को एक साइड में खड़ा कर दिया और गाड़ी के स्विच ऑफ कर दिए। कुलविंदर सिंह ने बताया कि डंपर को कुछ महीने पहले ही खरीदा था। डंपर में आग लगने की सूचना मिलते ही डंपर मालिक देवेंद्र सिंह भरेड़ी भी मौके पर पहुंच गया। डंपर में आग लगने से मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ।

 

दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

 

डंपर में लगी अचानक आग ने भीषण रूप धारण कर दिया। देखते ही देखते पूरा डंपर आग में स्वाहा हो गया। हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का भरसक प्रयास करना शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाया। अग्निशमन कर्मियों के पास उस समय न तो हेलमेट थे, न ही दस्ताने। फायर यूनिफॉर्म तक कर्मचारियों के पास नहीं थी। ऐसे में कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए आग पर काबू पाया।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *