Cab Booking Scam: कैब बुक करते समय कहीं खाता न हो जाए खाली, जाने कैसे?
आज के समय में कहीं भी आना जाना हो और घर कोई गाड़ी न हो तो हम तुरंत अपने फोन से कैब बुक करने लगते हैं। बाहर सड़क किनारे खड़े ओटो-रिक्शा या कैब से बेहतर ऑनलाइन बुकिंग में विश्वास करते हैं। कई बार सस्ती कैब या डिस्काउंट के चक्कर में हम गूगल पर सर्च करने लगते हैं। कुछ ऐसा ही पश्चिम बंगाल के एक शख्स ने किया लेकिन उस व्यक्ति के लिए कैब बुक करना भारी पड़ गया। जी हां, कैब बुकिंग के दौरान पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन घोटाला हो गया।
उड़ गए 4.1 लाख रुपये
पीड़ित ने कर्नाटक के उडुपी में कैब की बुकिंग करने की कोशिश की। इस दौरान प्रयास करते समय व्यक्ति एक ऑनलाइन घोटाले में फंस गया और कुछ ही देर में उसने 4.1 लाख रुपये गंवा दिए। बताया जा रहा है कि फ्रॉड होने की वजह व्यक्ति द्वारा गूगल पर सर्च की गई कार रेंटल वेबसाइट में कार्ड डिटेल्स को एंटर करना है। कैब बुक करते समय आपके साथ भी कुछ ऐसा न हो जाए, इसलिए आइए ध्यान रखने वाली कुछ बातें जान लेते हैं।
न करें ये गलती
कैब बुकिंग के दौरान आपके साथ भी धोखाधड़ी हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप कुछ बातों का खास ध्यान रखें। वहीं, अगर आपके साथ फ्रॉड हो जाए तो तुरंत साइबर पुलिस को शिकायत करें।
गूगल सर्च में न तलाश करें कार रेंटल वेबसाइट।
https से शुरू होने वाली वेबसाइट पर ही जाएं।
किसी लिंक पर क्लिक करके कोई वेबसाइट या ऐप ओपन न करें।
किसी भी वेबसाइट पर अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल्स सेव न करें।
किसी के साथ ओटीपी शेयर न करें।
आपको बता दें कि कर्नाटक के उडुपी में कैब बुक करने वाले शख्स के साथ ठगी तब हुई जब उसने गूगल सर्च में मिले Shakti Car Rentals नाम की वेबसाइट पर क्लिक किया। इसके बाद कैब सर्विस के लिए कहे अनुसार 150 रुपये का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस वेबसाइट पर अपनाया।
पीड़ित ने बताया कि उसने कई बार पेमेंट प्रोसेस पूरा करने की कोशिश की लेकिन उसके पास ओटीपी नहीं आ रहा था। हालांकि, कुछ देर बाद पीड़ित के पास भारतीय स्टेट बैंक से 3.3 लाख रुपये कटने का मैसेज आया। साथ ही एक मैसेज कैनरा बैंक से 80,056 रुपये कटने का आया। शख्स ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कर दी है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।