दिल्ली में बम विस्फोट के बाद शहर में अलर्ट जारी, सुरक्षा बढ़ी

दिल्ली में बम विस्फोट के बाद शहर में अलर्ट जारी, सुरक्षा बढ़ी
दिल्ली के रोहिणी स्थित सीआरपीएफ स्कूल के बाहर रविवार को हुए बम विस्फोट के बाद जिले में अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि उप राष्ट्रपति के आगमन, खैर विधानसभा उपचुनाव व त्योहारों के मद्देनजर शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व सार्वजनिक स्थानों के आस-पास पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस की टीमें लगातार संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग करने के साथ ही गश्त कर रही है। उधर, रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी की टीमों ने संयुक्त रूप से आने-जाने वाली गाड़ियों में ज्वलनशील पदार्थ, शराब तस्करी व पैंट्रीकार की चेकिंग का अभियान चलाया। गाड़ियों में चेकिंग अभियान चलाया गया। स्टेशन के वेटिंग हॉल, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन पर रुकने वाली गाड़ियों में ज्वलनशील पदार्थ, पैंट्रीकार कोच, एसी कोच में सघन चेकिंग की गई। हालांकि, कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं मिली।