पंजाब के 18 अवैध ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, विदेश में फर्जी नौकरी दिलाने का करते थे झूठा वादा

0

पंजाब पुलिस ने अवैध ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर  एफआईआर दर्ज की। इस अवैध एजेंसियों में 18 ट्रैवल कंपनी शामिल है। यह कंपनी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को विदेश में फर्जी नौकरी दिलाने के दावे कर ठग्गी करती थी। कहा जा रहा है कि अब तक ऐसे मामलों में 43 कंपनियों को केस दर्ज हो चुका है। जीपी एनआरआई प्रवीण कुमार ने बताया कि ये ट्रैवल एजेंट बिना जरूरी लाइसेंस के सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर विज्ञापन पोस्ट करके युवाओं को विदेश में नौकरी का लालच दे रहे थे।

पुलिस ऑनलाइन प्लेटफार्मों के जरिए शातिर आरोपियों तक पहुंची। कंपनियों के दस्तोवजों की गुप्त तरीके से पड़ताल की गई। इसके बाद इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गईं। प्रदेश में इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24/25 के तहत कुल 18 नई एफआईआर दर्ज हुई। यह फर्जी एजेंट पंजाब के अमृतसर, मोहाली, लुधियाना और पटियाला जैसे जिलों में पाए गए हैं। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि 18 एफआईआर में 6 केस सितंबर महीने में और 12 केस अक्टूबर महीने में दर्ज हुए हैं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर