चेन्नई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, मस्कट से आ रही फ्लाइट का फटा टायर, बाल-बाल बचे 146 यात्री

0

चेन्नई हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां मस्कट से 146 यात्रियों को लेकर चेन्नई आ रहे एक विमान का शनिवार को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते समय टायर फट गया। अधिकारियों ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। चेन्नई हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि विमान अभी उतरा ही था कि पीछे का एक टायर फट गया। विमान की वापसी यात्रा रद्द कर दी गई है और सभी यात्रियों को शहर के विभिन्न होटलों में ठहराया गया है।

बता दें, अभी कुछ दिन पहले ही एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान( IX- 549) को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद धुएं के कारण तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया था कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के IX- 549 फ्लाइट ने सुबह करीब 10.30 बजे टेक-ऑफ कि था। यह विमान भी मस्कट जा रहा था और इसमें 148 यात्री सवार थे। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित बताए गए।

वहीं इस बीच बीते शनिवार को मध्य प्रदेश के इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी मिली थी। इस मामले में एरोड्रम पुलिस को मामले की शिकायत दी गई थी। पुलिस साइबर सेल की मदद से जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक, धमकी देने वाले ने डार्क वेब का इस्तेमाल किया था। इससे पहले इंदौर, भोपाल और देश के अन्य 50 एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। पुलिस के अनुसार, इस मेल में लिखा था कि याद रखना दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से हम अकेले टक्कर ले चुके हैं। अब न तुम भाग सकते ना बच सतके, गेम शुरू हो गया है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *