हिसार में मतदान के बीच बीजेपी उम्मीदवार व कांग्रेसियों की आपस में झड़प : एक दूसरे को मारे लात-घूंसे
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी शनिवार को वाटिंग की जा रही है। सबू की सभी 90 विधानसभा सीटों पर आज ही यानी एक ही चरण में मतदान पूरा कर लिया जाएगा। सबे में मतदान के लिए बने बूथों में मतदान प्रक्रिया जारी है। वही हिसार जिले की 7 विधानसभा सीटों पर भीा वोटिंग जारी है। यहां सुबह 11 बजे तक 24.69% मतदान हुआ है। सबसे कम आदमपुर में 18.7% और सबसे अधिक हांसी में 27.6% वोट डाले गए। हिसार के ITI बूथ पर निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने वोट डाला। वहीं, आदमपुर मंडी में कुलदीप बिश्नोई ने अपने उम्मीदवार बेटे भव्य के साथ मतदान किया। अर्बन एस्टेट में कुमारी सैलजा ने भी वोट डाला। उधर, हिसार के खांडा खेड़ी गांव में पूर्व वित्त मंत्री व नारनौंद से भाजपा उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच लात-घूंसे चले। पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया। यह झगड़ा बोगस वोटिंग को लेकर हुआ। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगा रहे थे।