Haryana Election: चुनाव प्रचार कर रहे दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर रावण के काफिले पर हमला, अज्ञात लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़े

0

हरियाणा के जींद जिले की उचाना कलां विधानसभा में बीती रात बड़ी घटना हुई है। उचाना कलां में देर रात पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के काफिले पर हमला हुआ है। अज्ञात लोगों ने काफिले कि गाड़ी को निशाना बनाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, दुष्यंत चौटाला जब जन सभा को संबोधित कर रहे थे, उसी समय युवकों ने हंगामा कर दिया। बाद में अज्ञात लोगों ने दुष्यंत के काफिले की गाड़ी पर हमला कर दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची और घटना का जायजा लिया। अज्ञात लोगों ने गाड़ी को ईंट पत्थरों से हमला करके तोड़ा है।

बता दें कि जेजेपी और एएसपी रोड शो के जरिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। दुष्यंत के साथ चंद्रशेखर रावण भी रोड शो में मौजूद थे। अचानक हुए इस हमले से हरियाणा की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पुलिस भी पहुंची है और जांच की जा रही है। मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से पुलिस-प्रशासन भी बहुत सावधानी बरत रहा है।

उचाना विधानसभा क्षेत्र में सोमवार रात करीब साढ़े बारह बजे दुष्यंत चौटाला और आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर के उचाना कलां में रोड शो में हंगामा हो गया। युवकों ने हो हल्ला करते हुए पत्थर फेंका और धूल उड़ाई। इस काफिले में शामिल चंद्रशेखर की कार का पिछला शीशा टूट गया। सूचना मिलने पर उचाना एसएचओ पवन कुमार भी मौके पर पहुंचे। उनकी दुष्यंत के साथ बहस हुई।

उचाना में जेजेपी के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला प्रत्याशी हैं और चंद्रशेखर उनके समर्थन में रोड शो करने आए थे। देर शाम को इनका काफिला उचाना कलां गांव में पहुंचा था। दुष्यंत व चंद्रशेखर रथ पर आगे चल रहे थे। इनकी कारें पीछे काफिले में थी।

राज्य में 5 अक्टूबर को एक ही चरण के तहत चुनाव होना है। वहीं 8 अक्टूबर को मतों की गणना की जाएगी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *