Haryana Election: राहुल गांधी ने खत्म कर दी हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी! भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा का हाथ पकड़कर मिलवाया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अंबाला में रैली को संबोधित किया. हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी की अटकलों के बीच उन्होंने एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की. वह मंच पर आगे आए और उन्होंने रैली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) और कुमारी सैलजा (Kumari Selja) का हाथ खुद पकड़कर मिलवाया. एक तरह से उन्होंने गुटबाजी की अटकलों को विराम देने की कोशिश की.
इसका वीडियो भी सामने आया है. इस दौरान जब सभी नेता हाथ मिलाकर एकजुटता प्रदर्शित कर रहे थे, तभी राहुल गांधी ने कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा का हाथ मिलाया. मंच पर प्रियंका गांधी नजर आ रही थीं.
बता दें कि कुमारी सैलजा की नाराजगी की चर्चाएं थीं. वह अनदेखी से नाराज चल रही थीं. उनके करीबियों को टिकट ना मिलने और हुड्डा कैंप का दबदबा रहने से भी वह निराशा थीं और कुछ दिनों के लिए चुनाव प्रचार से भी दूर हो गई थीं. हरियाणा में 20-22 प्रतिशत दलित वोटर हैं और उनपर सैलजा का भी प्रभाव है. कुमारी सैलजा विधानसभा का भी चुनाव लड़ना चाहती थीं, लेकिन उन्हें भी टिकट नहीं दिया गया.
वहीं, चुनाव में जब पांच दिन ही शेष रह गया है तो माना जा रहा है कि कांग्रेस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती, इसलिए राहुल गांधी ने मंच से एकजुटता का संदेश दिया है.
बीजेपी बार-बार कुमारी सैलजा के मुद्दे को उठा रही है और कांग्रेस में गुटबाजी के आरोप लगा रही है. कांग्रेस भी यह मानती है कि अगर दोनों नेताओं को साथ नहीं लाया गया तो इसका फायदा बीजेपी को चुनाव में हो सकता है. राहुल गांधी ने इसके पहले भी जब रैली की थी तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा मंच पर साथ-साथ नजर आए थे.