PM Modi Hisar Rally: हरियाणा के हिसार में गरजे पीएम मोदी, बोले-जनता कांग्रेस से पूछ रही-क्या हुआ तेरा वादा?
हरियाणा के हिसार में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा के लोगों के लिए कभी नहीं सोचा। अब जनता उनसे पूछ रही है-क्या हुआ तेरा वादा। पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में पिछले चुनाव में इन्होंने झूठ का गुब्बा खूब फुलाया लेकिन जनता ने वोट की चोट देकर उस गुब्बारे की हवा निकाल दी… कांग्रेस का यह हाल इसलिए होता है क्योंकि कांग्रेस देश की सबसे धोखेबाज़ और बईमान पार्टी है… कांग्रेस ने अपने वादों से पल्ला झाड़ लिया है। जनता कांग्रेस से कह रही है क्या हुआ तेरा वादा…”
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “हरियाणा के लोगों ने बीजेपी को तीसरी बार मौका देने का मन बना लिया है। हर कोई कह रहा है ‘भरोसा दिल से बीजेपी फिर से’। जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ रही है, कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस का वही हश्र होगा जो मध्य प्रदेश में हुआ था…”