Haryana Election 2024: 10 साल के कार्यकाल के बाद भी भाजपा के पास एक भी काम गिनवाने के लिए नहीं है- दीपेंद्र हुड्डा
जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे ही सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया गया है. रेवाड़ी से कांग्रेस के उम्मीदवार चिरंजीव राव लगातार जन समर्थन सभा करके जनता से अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं.
चिरंजीव राव ने अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों को जन -जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में रेवाड़ी से कांग्रेस के उम्मीदवार चिरंजीव राव के समर्थन में दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे. दीपेंद्र हुड्डा ने रेवाड़ी विधानसभा के गांव माहेश्वरी और जाट में जन समर्थन सभा को संबोधित किया. जन समर्थन सभा में उमड़ी भीड़ देख दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव राव गदगद नजर आए.
इस दौरान मीडिया से बातचीत में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बड़े बहुमत से हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है और रेवाड़ी से कांग्रेस के उम्मीदवार चिरंजीव राव भी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे. वहीं भाजपा पर जुबानी हमला करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 10 साल के कार्यकाल के बाद भी भाजपा के पास एक भी काम गिनवाने के लिए नहीं है. बल्कि वह कांग्रेस की राजनीति को टारगेट पर रखकर वोट मांग रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी धर्म और जाति के नाम पर तोड़ने का काम कर रही है तो वहीं कांग्रेस जोड़ने का काम करेगी. कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही सबसे पहले बेरोजगारी को प्राथमिकता से खत्म करना पार्टी का काम होगा. तो वहीं प्रदेश भर में विकास की छड़ी लगाई जाएगी.