Haryana Vidhan Sabha Chunav: हरियाणा में कितनी सीटें जीतेगी BJP? हैरान कर देने वाला है मनोहर लाल खट्टर का दावा

0

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों का प्रचार अभियान तेजी से जारी है. पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं. इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने इंद्री में पार्टी कैंडिडेट के समर्थन में प्रचार के दौरान बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हरियाणा में इतिहास रचने जा रही है.

मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाएगी. इतना ही नहीं हमारी पार्टी जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 60 से 62 सीटें जीतेगी. कांग्रेस सिर्फ भ्रम फैला रही है, यहां वो सरकार बनाने के नजदीक भी नहीं हैं.”

कांग्रेस के पास सीएम का चेहरा नहीं- मनोहर लाल खट्टर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र में जिस पार्टी की सरकार होती है, हरियाणा में उसी की सरकार बनती है. इस बीच उन्होंने लोगों से पूछा और कहा कि केंद्र में किसकी सरकार है? जवाब में बीजेपी और मोदी सरकार की बात सामने आई. वहीं पूर्व सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस के पास न ही सीएम पद का कोई चेहरा है और न ही डिप्टी सीएम पद का है.”

पूर्व सीएम ने कहा, “हरियाणा की जनता ने एक बार फिर से सूबे में बीजेपी को लाने का मन बना लिया है, क्योंकि हमारे यहां की जनता इस बात को जानती है कि सबसे ज्यादा सुकून अगर हमें कहीं मिल सकता है, तो वो बीजेपी का शासनकाल है. कांग्रेस के शासनकाल में हमें यह सुकून नहीं मिल सकता है. कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ लोगों के हितों पर कुठाराघात करना जानती है और कुछ नहीं.”

बता दें बीजेपी को 2014 में 47 और 2019 में 41 सीटों पर जीत मिली थी.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *