Kareena Kapoor Birthday: महंगी गाड़ियों और आलीशान घर के अलावा इन एक्सपेंसिव चीजों की मालकिन हैं करीना कपूर, जानें नेटवर्थ

0
फिल्म ‘रफ्यूजी’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली करीना कपूर अब इंडस्ट्री की सबसे महंगी स्टार बन चुकी हैं. आज यानि 21 सितंबर को एक्ट्रेस अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में हम आपको एक्ट्रेस के लैविश लाइफस्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं.
करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान और बच्चों के साथ मुंबई में एक आलीशान घर में रहती हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि करीना के पास इस घऱ के अलावा कई और भी अपार्टमेंट है. इसका खुलासा कपिल शर्मा के शो पर अक्षय कुमार ने किया था.
वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार शादी के बाद करीना कपूर ने खुद को एक लग्जरी फ्लैट खरीदा था. जिसकी क़ीमत 43 करोड़ रुपए बताई जाती है.
करीना के पास मुंबई के अलावा विदेश में भी एक घर है. ये घर स्विट्ज़रलैंड में है. जिसकी कीमत करीब 33 करोड़ रुपए है. अक्सर एक्ट्रेस यहां फैमिली के साथ वेकेशन मनाती हैं.
करीना कपूर महंगे घरों के अलाव कई एक्सपेंसिव घड़ियों की भी मालकिन हैं. एक्ट्रेस के पास एक Serpenti Tubogas Watch है, जिसमें 18 kt रोज़ गोल्ड केस सेट है. रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 2,710,000 रुपए है.
करीना कपूर को महंगी गाड़ियों का भी काफी शौक हैं. उनके गैराज में BMW X7, Mercedes-Benz S-Class, Mercedes-Benz E-Class और Audi Q7 जैसी कारें शामिल हैं.
करीना के पास कई सारे महंगे पर्स भी हैं. उनके पास Hermès, Chanel, Bottega Veneta, डिफरेंट clutches शामिल हैं. वहीं टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार करीना का सबसे महंगा बैग Jet Black Birkin है. जिसकी कीमत 20-25 लाख रुपए है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर हालिया रिलीज फिल्म The Buckingham Murders में नजर आई हैं. जो 13 सितंबर को रिलीज हुई थी.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर