चुनावी मोड में AAP, आतिशी ने मुफ्त बिजली के मुद्दे पर दिल्ली वालों से वोट देने की अपील की
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी चुनावी मोड में आ गई है. आज अरविंद केजरीवाल हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे तो वहीं, दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की नेता व भावी मुख्यमंत्री आतिशी ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की कि वह अगर दिल्ली में सस्ती बिजली और 24 घंटे बिजली चाहते हैं तो फरवरी में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को ही वोट दें. अरविंद केजरीवाल को ही मुख्यमंत्री बनाएं, तभी यह संभव हो सकेगा.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब उनसे पूछा गया क्या वह कल 21 सितंबर को वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रही हैं तो इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और उठकर चली गई.
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने बिजली की दरों और बिल को लेकर बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का बिजली का मॉडल है, लंबे-लंबे पावर कट और सबसे महंगी बिजली. यही कारण है कि दिल्ली वालों के लिए बहुत जरूरी है कि वह फिर से अरविंद केजरीवाल को चुनकर लेकर आए और अरविंद केजरीवाल को फिर से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएं. वरना जो आज हम उत्तर प्रदेश में देख रहे हैं महंगी बिजली, लंबे-लंबे पावर कट, वही हमें दिल्ली में भी देखने को मिलेगा.
आतिशी बोलीं कि आज अरविंद केजरीवाल का बिजली का मॉडल है 24 घंटे बिजली और सबसे सस्ती बिजली देना. इस साल दिल्ली में 19 जून को 8400 मेगावाट की बिजली की पीक डिमांड पर भी दिल्ली में लोड सेडिंग नहीं हुई. दिल्ली में पावर कट नहीं हुआ. दिल्ली की सरकार न सिर्फ 24 घंटे बिजली देती है सबसे सस्ती बिजली देती है. दिल्ली में 37 लाख ऐसे उपभोक्ता है जिनका बिजली का बिल जीरो आता है. 15 लाख ऐसे परिवार हैं जिनको बिजली के बिल आधे दाम पर मिलते हैं. जो 200 यूनिट और 400 यूनिट के बीच बिजली इस्तेमाल करते हैं.