पंजाबी सिंगर आर नीत को मिली धमकी, मांगी 1 करोड़ की फिरौती; मैनेजर का दावा- लॉरेंस-रिंडा गैंग ने दी धमकी
पंजाबी गायक आर नीत को एक करोड़ रुपये की फिरौती की धमकी मिली है। इस संबंध में उनके मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें विदेशी नंबरों से धमकियां मिल रही हैं. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. धमकी देने वालों में लॉरेंस और रिंदा गैंग का नाम सामने आया है.
इसके बाद पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की साइबर टीम उन फोन नंबरों की जांच कर रही है, जिनसे धमकियां मिल रही हैं.
आर नाईट के मैनेजर ने किया खुलासा
पंजाबी गायक आर नीत के मैनेजर राजिंदर पाल सिंह की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि उन्हें कई बार विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आ रही हैं. ये नंबर यूके का है. फिरौती की मांग करते हुए कुछ रिकार्डिंग भी भेजी गई है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
हालांकि पुलिस को दी शिकायत में राजिंदर पाल ने किसी गैंगस्टर का नाम नहीं लिया है, लेकिन एक मीडिया ग्रुप से बात करते हुए आर. नेट के मैनेजर ने कहा है कि उन्हें लॉरेंस और रिंडा के नाम पर धमकियां मिली हैं. आरोपियों ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है.
आर। नीत के गाने की पंक्तियां बोलकर दी धमकी
सिंगर को दी गई धमकी में आरोपी ने आर नीत के गाने ‘तेरे यार नूं दबान के फिरदे छे, पर दबदा किथे यार’ का इस्तेमाल किया था। उक्त पंक्ति गाने के बाद धमकी देने वाले ने कहा- हम दबाना जानते हैं. इसके बाद मामले की शिकायत मोहाली पुलिस को दी गई। आपको बता दें कि जिस यूके नंबर से सिंगर को कॉल आया था वह नंबर सुखी नाम के शख्स का है।
इसके साथ ही पंजाबी फिल्म और सिंगिंग इंडस्ट्री के बड़े नाम हनी सिंह को भी करीब एक साल पहले गैंगस्टर गोल्डी बरार ने जान से मारने की धमकी दी थी. गैंगस्टर ने ये धमकी एक वॉइस नोट के जरिए दी. इस धमकी के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में भी हड़कंप मच गया.
दिल्ली में जैस्मीन सैंडलस को जान से मारने की धमकी
मशहूर पंजाबी गायिका जैस्मीन सैंडलस को करीब 11 महीने पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। मूल रूप से जालंधर में जन्मी जैस्मिन 13 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ कैलिफोर्निया शिफ्ट हो गईं। तब से वह वहीं रह रही है। करीब 11 महीने पहले जब वह दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लाइव प्रोग्राम करने पहुंची थीं तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी.