ऑटो से आए और कोठी में फेंक दिया ग्रेनेड, चंडीगढ़ धमाके का CCTV फुटेज आया सामने
चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में एक कोठी में ग्रेनेड से हमला किया गया। कोठी के अंदर ग्रेनेड फेंका गया, जिससे धमाका हुआ। एक ऑटो से आए कुछ लोगों ने ग्रेनेड फेंका, जिससे घर की खिड़कियां और बगीचे में रखे कुछ गमले क्षतिग्रस्त हो गए। हाउस नंबर- 575 में घर का शीशा टूट जाने की बात सामने आई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मकान मालिक ने दावा किया है कि ऑटो में सवार दो लोगों ने घर पर ग्रेनेड फेंका। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। बुधवार शाम करीब 5:30 बजे धमाके की सूचना मिलने के बाद चंडीगढ़ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कंवरदीप कौर और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बम निरोधक दस्ते और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी नमूने एकत्र करने के लिए मौके पर पहुंचीं। एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा, “जब हम पहुंचे तो दिखा कि यह कोई छोटी चीज थी जो दबाव से फटी थी। वह एक छोटा सा विस्फोट था। भगवान की कृपा से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।”
पुलिस ने बताया कि खिड़कियों को नुकसान पहुंचा है। कुछ गमले जो गार्डन में रखे हुए थे, उन्हें भी नुकसान हुआ है। जांच जारी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस घटनास्थल की घेराबंदी कर मौके पर जांच कर रही है। अब तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। बताया जा रहा है कि यह कोठी किसी एनआरआई की है। इस धमाके की वजह से आस-पास के कोठियों के शीशे भी चटक गए। बम निरोधक दस्ता पहुंचकर जांच कर रहा है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि निजी रंजिश समेत सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।