Haryana Assembly Elections: कांग्रेस-AAP गठबंधन को लेकर बोले राघव चड्ढा, कहा- उम्मीद कायम
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 32 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, तो वहीं दूसरी और कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर भी अभी सस्पेंस बना हुआ है। शुक्रवार को ये खबर सामने आई थी कि कांग्रेस और आप के बीच अलायंस को लेकर बात नहीं बन पा रही है। इसे लेकर अब आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का बयान सामने आया है।
राघव चड्ढा ने कहा कि अभी कांग्रेस से बातचीत चल रही है, हमें उम्मीद है कि देश के हित और हरियाणा के हित में गठबंधन किया जा सकता है। इसको लेकर हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं और उम्मीद कायम है और इस गठबंधन को लेकर चर्चाएं चल रही हैं।
दरअसल, आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया। इसमें कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया, अजय माकन और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को शामिल गया था। वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से गठबंधन पर चर्चा के लिए राघव चड्ढा को जिम्मेदारी दी गई थी।
वहीं, दूसरी तरफ खबर यह आई कि इस गठबंधन को लेकर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को जो फार्मूला दिया है उस पर आप ने सहमति नहीं जताई है। कहा जा रहा है कि आप ने मांग रखी है कि पंजाब और दिल्ली से सटी विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को टिकट दिया जाए।