Kolkata Doctor Case: ममता की पुलिस और दाह संस्कार… मृतका की मां ने राष्ट्रपति और पीएम मोदी को क्यों लिखा पत्र?
ममता की पुलिस और दाह संस्कार… मृतका की मां ने राष्ट्रपति और पीएम मोदी को क्यों लिखा पत्र?
कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में दरिंदगी की शिकार हुई जूनियर महिला डॉक्टर के दाह संस्कार को लेकर बड़े सवाल उठे हैं। मृतका की मां ने दाह संस्कार को लेकर कोलकाता पुलिस और सरकारी कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। जूनियर महिला डॉक्टर की मां ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर शिकायत की है कि वह घटना की जांच के लिए अपनी बेटी के पार्थिव शरीर का तुरंत दाह संस्कार नहीं चाहती थीं, लेकिन पुलिस की ‘अति सक्रियता’ के कारण ऐसा करना पड़ा। पीड़ित परिवार के एक करीबी ने यह जानकारी दी।