Guru Randhawa Birthday: लड़की को इंप्रेस करने लिए जो गाना लिखा उसी ने गुरु रंधावा को रातों-रात बना दिया स्टार

‘बन जा तू मेरी रानी तैनूं महल दवा दूंगा, बन मेरी महबूबा मैं तैनूं ताज पवा दूंगा’ यह लाइनें पंजाब के गुरदासपुर में रहने वाले एक सामान्य परिवार के लड़के ने स्कूल में एक लड़की को इंप्रेस करने के लिए कहीं, लेकिन उसे क्या पता था कि वो लड़की उसे रिजेक्ट कर देगी! कहानी यहीं खत्म नहीं हुई आगे बढ़ी फिर जो हुआ वो गुरु के क्लियर विजन को दर्शाता है।
‘शाका लाका बूम बूम’ और ‘शक्तिमान’ देखकर बड़े हुए गुरु रंधावा को शुरू से ही गाने का शौक था, उन्होंने अपने इस शौक को पैशन में बदल दिया। गायक और अभिनेता गुरु रंधावा का नाम आज पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की उन शख्सियतों में शुमार है, जिन्होंने अपने बलबूते पर कामयाबी हासिल की है।
30 अगस्त 1991 में पंजाब के गुरदासपुर में जन्मे गुरु का असली नाम गुरुशरणजोत सिंह रंधावा है। अपने करियर के शुरुआती दौर में इस सिंगर ने कई स्टेज शो भी किए। 2012 में उन्होंने अपना पहला गाना ‘सेम गर्ल’ लॉन्च किया और इसके बाद से ही सिंगर अपनी कामयाब की तलाश में निकल पड़े। गुरु ने अपने अब तक के करियर में कई गाने गाए हैं, मगर क्या आपको पता है कि उन्होंने रातों-रात पंजाबी गाने ‘पटोला’ से शोहरत हासिल की।
स्कूल के ही समय से इस गायक ने गाने गुनगुनाने के साथ-साथ उन्हें लिखना भी शुरू कर दिया था। वो किसी भी कार्यक्रम में मंच पर जाने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। स्कूल खत्म होने के बाद परिवार ने काफी मुश्किल भरे दौर से गुजरते हुए गुरु को पढ़ाई के लिए दिल्ली भेजा। दिल्ली के कॉलेज से सिंगर ने अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी की, मगर यह नौजवान समझ नहीं पा रहा था कि आखिर उसे करना क्या है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now