Bangla Bandh: मोदी बाबू आप बंगाल में आग लगवा रहे? बंद पर भड़कीं ममता बनर्जी, पूछा- CBI ने अब तक क्या किया
सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि मैं प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर्स से गुजारिश करती हूं कि वे काम पर लौट आएं. हम लोग उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेंगे. बीजेपी एआई के जरिए बड़े पैमाने पर साइबर क्राइम में लिप्ट है, जिसकी वजह से सामाजिक अव्यवस्था फैल रही है. बीजेपी के बंद का उद्देश्य बंगाल को बदनाम करना है. वह आरजी कर अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले की जांच को पटरी से उतारने की साजिश रच रही है.
कोलकाता पुलिस के एएसआई अनूप दत्ता का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू हो गया है. उन्हें आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष का करीबी माना जाता है. पॉलीग्राफ टेस्ट सीबीआई मुख्यालय कोलकाता में शुरू हुआ है. दिल्ली से आई विशेष टीम CFSL टेस्ट कर रही है.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं अगले हफ्ते विधानसभा बुलाउंगी. वहां 10 दिन में दुष्कर्म के दोषी को फांसी का बिल पास करेंगे और राज्यपाल के पास भेज देंगे. मुझे पता है कि वो कुछ नहीं करने वाले हैं, लेकिन मैं लड़कियों से कहूंगी कि वे उनका घेराव करें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी-बड़ी बात करते हैं. राज भवन में एक लड़की के साथ बदसलूकी हुई, जिसे मुझे वहां से निकाल कर दूसरी जगह नौकरी देनी पड़ी.
ममता बनर्जी ने कहा कि कितने दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक CBI ने क्या किया. कोई इसका जवाब भी दे. कहां गया इंसाफ? सीएम ने कहा कि मैं खुद पीड़िता के घर गई और उनके माता-पिता से पूछा कि बताइए कि आप क्या चाहते हैं. हमारी पुलिस ने उन्हें सीसीटीवी फुटेज भी दिखाई.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में दम है तो उन्हें बलात्कार के खिलाफ कानून लाना चाहिए. पीएम मोदी और बीजेपी चाहे जितनी भी फंडिंग कर ले, मेरे खिलाफ कुछ नहीं होगा. कोई सोच रहा है कि ये बांग्लादेश है. मैं बांग्लादेश को पसंद करती हूं, क्योंकि वहां एक भाषा है, लेकिन याद रहे ये एक अलग देश है. मोदी बाबू आप बंगाल में आग लगवा रहे? बंगाल में आग लगी तो असम में भी लगेगा, नार्थ ईस्ट में भी लगेगी, आपकी चेयर डगमगा जायेगी.