Kolkata Doctor Rape Case: स्टूडेंट्स का विरोध प्रदर्शन, पथराव किया; पुलिस ने लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े, कई हिरासत में

0

कोलकाता के ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। छात्र संगठनों ने मंगलवार को राजधानी में एक बड़ा मार्च निकाला, इसे ‘नबन्ना अभियान’ नाम दिया गया है। पुलिस के विरोध के बावजूद पश्चिम बंग के बैनर तले हजारों प्रदर्शनकारी छात्र इस मार्च में शामिल हुए। धारा 144 लागू होने के बावजूद छात्र संगठनों ने हावड़ा ब्रिज से राज्य सचिवालय नबन्ना तक मार्च निकाला। इसके मद्देनजर कोलकाता शहर में 6000 पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। बता दें कि आरजी कर हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इसे लेकर देशभर में आक्रोश है।

  • कोलकाता में प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा ब्रिज के पास पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए। जमकर नारे लगाए और आरजी कर मेडिकल कॉलेज हत्याकांड में पीड़िता को इंसाफ की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। कई प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर