हिंदू संगठनों ने की सीएम भगवंत मान से बैठक, खन्ना मंदिर चोरी मामले को सुलझाने पर जताया आभार
खन्ना मंदिर में चोरी का मामला सुलझाने के बाद हिंदू संगठनों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की है। हिंदू संगठनों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान का आभार जताया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अन्य सुरक्षा व्यवस्था का भी आश्वासन दिया है.
खन्ना के प्रसिद्ध शिवपुरी मंदिर में 14 अगस्त की रात चोरी का मामला सामने आया था. बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े तीन बजे चोर मंदिर में घुसे और 20 लाख कैश ले गए. जानकारी के मुताबिक 2 नकाबपोश चोर मूर्तियों से सोने-चांदी के मुकुट, गोलक में रखी नकदी और शिवलिंग पर रखे गागर भी ले गए। इसके साथ ही चोरों ने शिवलिंग को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.
चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इतने में 2 नकाबपोश चोर मंदिर में घुसे और शिवलिंग की ओर बढ़े. चोर अपने साथ चाबियां भी लाए थे, जिसकी मदद से चोरों ने आसानी से अलमारियां खोलीं और चोरी कर ली।
