Himachal Weather: 21 अगस्त तक हिमाचल में भारी बारिश की आशंका, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बीते दिन भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है. सड़क पर मलबा आने से एमएलए क्रॉसिंग बालूगंज और समरहिल की ओर जाने वाली सड़क पर गाड़ियों का आवाजाही ठप है.
हिमाचल में 21 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर
मानसून सीजन में हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. वहीं, एक बार फिर से मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के अनुसार बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर,कांगड़ा, कुल्लू, सिरमौर, सोलन, मंडी, शिमला और ऊना में कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश की आशंका है. प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 21 अगस्त तक प्रदेश में मौसम के खराब रहने की आशंका है.