Himachal Doctors Protest: हिमाचल तक कोलकाता रेप एंड मर्डर केस की गूंज, 3 दिन से OPD बंद, हड़ताल पर डॉक्टर्स, सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

0

कोलकाता में रेजिडेंस डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर केस को लेकर पूरे देश में डॉक्टरों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. डॉक्टरों द्वारा सरकार के समाने उनकी सुरक्षा का सवाल उठाते हुए मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है. आज सोमवार को भी प्रदेश में डॉक्टरों द्वारा रोष प्रदर्शन किया जा रहा है. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल शिमला में भी डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं.

आज भी बंद रही सभी स्वास्थ्य सेवाएं

आईजीएमसी अस्पताल शिमला में डॉक्टर के हड़ताल पर जाने के कारण अस्पताल में न तो ओपीडी खुली है, न ही कोई ऑपरेशन हुआ है और न ही अस्पताल में किसी तरह की मेडिकल टेस्ट हो रहे हैं. ऐसे में मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अस्पताल में आपत सेवाएं जारी हैं. आईजीएमसी के डॉक्टर्स आज सुबह से ही न्यू ओपीडी ब्लॉक के बाहर इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा में लापरवाही बरत रही है. जिसके कारण ये घटनाएं सामने आ रही हैं.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर