Haryana Accident: जुलाना के किलाजफरगढ़ गांव के पास बस और ट्राले की टक्कर, बस चालक की मौत, 27 घायल

0

जुलाना के किलाजफरगढ़ गांव के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल, किलाजफरगढ़ गांव के पास एनएच 152 डी पर बस और ट्राले की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और चालक की गर्दन कटकर ट्राले में जा गिरी। इसके साथ ही बस में सवार यात्री भी भारी संख्या में घायल हुए हैं।

हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ​भिजवाया और मृतक चालक को जींद के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ​भिजवाया। बस जयपुर से लुधियाना जा रही थी। सवारियों ने बताया कि बस रात को लगभग 10 बजे जयपुर से चली थी। जब बस किलाजफरगढ़ गांव के पास पहुंची, तो सड़क पर खड़े ट्राले से टक्कर हो गई।

इस दर्दनाक हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार 27 सवारियां घायल हो गई, जिनमें 8 महिलाएं थीं। 17 घायल सवारियों को रोहतक पीजीआई रैफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *