हिमाचल के शिमला में निर्माणाधीन टनल भरभराकर गिरी, मची अफरातफरी
हिमाचल प्रदेश में शिमला शहर के संजौली में बन रही निर्माणाधीन टनल के मुहाने पर लैंडस्लाइड हुआ है. यहां पर संजौली के चलौंठी में बन रही टनल के एंट्री गेट पर भूस्खलन हो गया. इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई है. हालांकि, गनीमत यह रही की किसी भी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ.
जानकारी के अनुसार, परवाणू से शिमला तक फोरलेन बन रहा है. यहां पर कैथलीघाट से ढली तक फोरलेन का काम जोरों पर चल रहा है. मंगलवार सुबह यह घटना पेश आई है और शिमला शहर के उपनगर संजौली के चलौंठी में टिटेरी टनल ढह गई.
सोमवार शाम को यहां कुछ पत्थर और मिट्टी गिरने के बाद सुरंग में काम कर रहे कर्मचारियों और मशीनरी को पहले ही बाहर निकाल लिया गया था. फिर बाद में टनल के एंट्री प्वाइंट पर ऊपर से भारी मलबा गिर गया. बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी की तरफ से पहाड़ी स्थिर करने के लिए काम किया जा रहा था और 400 मीटर लंबी टनल की खुदाई चल रही थी. लेकिन खुदाई से टनल के ऊपर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा धराशाई हो गया और टनल का मुहाना बंद हो गया. फिलहाल, भूस्खलन से ढली जंक्शन के पास नेशनल हाईवे को खतरा पैदा हो गया है और लगातार पत्थर गिर रहे हैं.
संजौली से ढिंगू माता मंदिर के करीब 700 मीटर नीचे फोरलेन की टनल चलौंठी से में बन रही टनल से मिलेगी और बाईपास सड़क और ढली-कैथलीघाट सड़क को फोरलेन से कनेक्ट करेगी. हाल में दो महीने पहले इसका काम शुरू हुआ है,. बता दें कि कालका-शिमला नेशनल हाई-वे के आखिरी चरण में कैंथलीघाट से ढली तक फोरलेन का निर्माण हो रहा है.