मौली गांव के सामने पढ़ने वाले सरकारी स्कूल के पास एक 18 साल के युवक आशीष की कुछ युवकों ने चाकू गोदकर हत्या कर डाली। घटना शुक्रवार रात 10:30 बजे की बताई जा रही है। जब अशीष अपने घर के सामने स्कूल की दीवार के साथ से वापस घर आ रहा था तो कांचा नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ उसको रास्ते में रोककर पैसे मांगे। पैसे देने से मना करने पर कांचा और उसके साथियों ने बुरी तरह उसके मारपीट करते हुए उसके पेट के नीचे चाकुओं से कई वार वार करके उसको मार ही डाला चाकू इस तरह से खोदे गए कि उसके पेट की अंतरिया तक बाहर आ गई थी। जिससे वह जमीन पर गिर गया और वही उसका खून बह जाने से उसकी मौत हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको हस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पूर्व एरिया पार्षद एवं पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे अपनी टीम के साथ पहुंचे। अनिल दुबे ने बताया कि मरने वाले युवक अशीष और उसका भाई दोनों यहां मौली गांव के मकान नंबर 12 में रहते हैं। दोनों ही भाई बहुत शरीफ है। दोनों भेलपुरी की रेडी लगाते थे। अनिल दुबे कहना है कि एरिया में बढ़ रहे नशे के कारोबार के चलते यह हत्या हुई है क्योंकि नशे का कारोबार होने के कारण इस एरिया में नशेड़ी ज्यादा हो गए हैं, जो आए दिन शरीफ युवकों के साथ मारपीट करके उनसे पैसे लूटने की कोशिश करते हैं। 2 दिन पहले भी ऐसे ही विकास नगर से एक युवक को रास्ते में रोककर कुछ युवकों ने छीना झपटी की और उसको बाद में जंगल में ले जाकर पेड़ से बांधकर बुरी तरह मारपीट की। लेकिन शुक्रवार की रात तो ऐसे नशेड़ी लोगों ने एक भोले-भाले युवक को बुरी तरह चाकू खोदकर मार ही डाला है। जोकि एरिया के लिए बहुत ही और भयानक घटना है।