शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी
चंडीगढ़, 24 जुलाई,
हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर खोलने के पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सरकार की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस बीच सरकार कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी. 10 जुलाई को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को एक हफ्ते के भीतर बॉर्डर से बैरिकेड हटाने को कहा था ताकि लोगों की आवाजाही में कोई दिक्कत न हो.
हाई कोर्ट ने यह आदेश वकील वासु रंजन शांडिल्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया. उन्होंने इस बात को दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि हरियाणा सरकार ने हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए था क्योंकि शंभू बॉर्डर बंद होने से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
