कुरुक्षेत्र में राहगीरी में पहुंचे CM नायब सैनाः राज्यमंत्री सुभाष सुधा के संग चलाई साइकिल, 10 हजार स्कूली बच्चे हुए शामिल

कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर के अर्जुन चौक पर रविवार को एक पेड़ मां के नाम को समर्पित राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी और राज्यमंत्री सुभाष सुधा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन सुबह छह से लेकर आठ बजे तक किया गया, जिसमें लगभग 10 हजार स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। सेल्फ हेल्प ग्रुप के साथ-साथ कई विभागों की ओर से स्टॉल भी लगाए गए।
https://x.com/AHindinews/status/1814850794216436083?t=Ke4M1ETfgyvuVhKTVGL-OA&s=19
वहीं, इस कार्यक्रम के लिए पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी, पुलिस प्रशासन की तरफ से ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाने को लेकर रोड मैप तैयार किया गया था। नगर परिषद की तरफ से ब्रह्मसरोवर व आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से स्वच्छ कर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सभी नागरिक भी इस राहगीरी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सीएस सैनी और सुभाष सुधा ने साइकिल चलाई।